भभुआ सदर. शनिवार को चैत्र नवरात्र के देर रात नवमी पूजन होने के बाद आज रविवार को रामनवमी का त्योहार शहर सहित पूरे जिले में श्रद्धा व उमंग के साथ मनाया जायेगा. आज यानी रविवार को रामलला के जन्म दिवस के मौके पर शहर के 28 विभिन्न पूजा समितियों द्वारा शहर में मनोरम झांकियों और बैंड बाजे, घोड़े और ढोल नगाड़े के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी. शनिवार की रात माता पूजन के बाद आज निकलने वाली भगवान श्रीराम की सवारी और जुलूस की तैयारी को ले कई संगठनों द्वारा व्यापक प्रबंध किये गये हैं. शोभयात्रा को ले रूट चार्ट भी बनाया गया है. प्रशासन ने रूट-चाट के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये हैं. डीएम सावन कुमार और एसपी हरिमोहन शुक्ल के निर्देश पर भभुआ अनुमंडल के 161 संवेदनशील स्थानों को चिह्नित करते हुए वहां दंडाधिकारी सहित पदाधिकारी व पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा तीन ग्रुप में गश्ती दल और दंडाधिकारी तैनात किये गये है. इधर, शनिवार को नवमी पूजन को लेकर सुबह से ही घरों में महिलाओं को साफ-सफाई करते देखा गया. नवरात्र को लेकर बाजार में फल व घड़े की खरीदारी भी लोगों खासकर महिलाओं द्वारा जमकर की गयी. देर शाम शहर सहित ग्रामीण इलाकों के हरेक घरों में माता पूजन के धार्मिक गीतों के कर्णप्रिय गूंज से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया. चैत्र नवमी के चलते शनिवार को जहां सभी घरों में श्रद्धापूर्वक माता का पूजा पाठ किया गया, तो पवरा पहाड़ी पर विराजमान माता मुंडेश्वरी मंदिर भी भक्तों के दर्शन पूजन के लिए पूरी रात खुला रहा और लोगों का आना-जाना लगा रहा. श्रीरामनवमी शोभायात्रा पूजा समिति के महामंत्री ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि आज सबसे पहले सुबह मोटरसाइकिल जुलूस और प्रभात फेरी आयोजित होगी. इसके बाद 12 बजे महावीर मंदिर में भव्य महाआरती होगी. दोपहर बाद चार बजे शहर के महावीर मंदिर से भव्य रूप से श्रीरामनवमी शोभायात्रा निकलेगी. इसमें सबसे आगे श्रीरामलला की प्रकट झांकी होगी, उसके बाद निकलने वाली अन्य सभी अन्य झांकिया होगी. इसके बाद एकता चौक पर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ होगा. शोभायात्रा के समय फूलों की बारिश भी की जायेगी. एकता चौक पर गंगा आरती का भी कार्यक्रम है. इसके अलावा शोभायात्रा के आगमन पर विभिन्न समितियों द्वारा जुलूस में शामिल लोगों के स्वागत के लिए शर्बत, लस्सी, मालपुआ सहित अन्य मिष्ठान की भी व्यवस्था की गयी है. जुलूस में घोड़ों के साथ दर्जन से अधिक निकलेगी झांकिया रविवार को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर शहर में निकलने वाली शोभायात्रा में अधिकतर पूजा समितियां शामिल होंगी. इनमें शिवा जी ग्रुप, शिव शक्ति ग्रुप, श्री राम जानकी शोभा दल, वीर नव चंडिका दल, चेतना संस्था, श्री राम गु्रप, हंस वाहिनी गु्रप, श्री रामनवमी शोभायात्रा, त्रिमूर्ति एकता नव युवक समिति, नव युवक समिति संघ उत्तर मुहल्ला, आंबेडकर नगर, जायसवाल यंग ब्वाय ग्रुप, मुंडेश्वरी ग्रुप आदि शामिल रहेंगे. =शहर के इन स्थानों से होकर गुजरेगा जुलूस आज रविवार को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा शहर के महावीर मंदिर से चार बजे प्रारंभ होगा और सोनहन बस स्टैंड, पुराना सीवों चौक, एकता चौक, जय प्रकाश चौक, वन विभाग, रणविजय चौक, पटेल चौक, देवी मंदिर, शिवाजी चौक, छावनी मुहल्ला होते हुए एकता चौक, सब्जी मंडी, चित्र गुप्त मंदिर के बाद पुन: महावीर मंदिर पर जुलूस लौटेगा, जहां शोभायात्रा का समापन होगा. =भगवा झंडे व बैनर से पटा पूरा शहर रविवार को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर निकलने वाले जुलूस को ले शहर में कई तैयारियां की गयी है. पूरे नगर को भगवा ध्वज व झंडा से सजाया गया है. विभिन्न पूजा समितियों द्वारा काफी संख्या में तोरणद्वार बनाये गये हैं. शहर के विभिन्न स्थानों पर भी राम भक्तों के लिए शरबत, पानी पिलाने की व्यवस्था की गयी है. वहीं, शनिवार को नवमी होने की वजह से बाजार में पूजन सामग्री के अलावा छोटे व बड़े घड़े खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही. खासकर घड़ों की दुकानों पर महिलाओं की संख्या अधिक रही. सभी थानों में क्विक स्पेशल रिस्पॉन्स टीम की प्रतिनियुक्त आज रामनवमी पर्वों को लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा शहर सहित जिले के सभी ग्रामीण इलाकों के कई संवेदन व अतिसंवेदनशील स्थानों को रेखांकित करने का काम पूरा कर लिया गया है. पूर्व से अतिसंवेदनशील क्षेत्र के क्षेणी में शुमार वैसे स्थानों को विशेष तौर पर रेखांकित किया गया, जहां आये दिन अप्रिय घटनाएं घटती हैं. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन टीम का गठन करेगी और ऐसी क्विक रिस्पॉन्स टीम सभी थानों में प्रतिनियुक्त रहेगी और किसी भी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न होने पर यह टीम तत्काल हालात को नियंत्रित करेगी. इसके अलावा भी जिला पुलिस व बीएमपी व अधिकारियों की टीम शहर सहित जिले में गश्त करते हुए विधि व्यवस्था पर नजर रखेंगी. इनसेट जिले में 161 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ रहेंगे पुलिस बल तैनात =रामनवमी के त्योहार पर शहर के संवेदनशील मुहल्लों पर रहेगी प्रशासन की विशेष नजर भभुआ सदर. चैत्र नवरात्र के बाद आज मनाये जानेवाले रामनवमी के पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. जिले में पर्व त्योहार के दिन कही कोई अप्रिय घटना ना घटे, इसको लेकर डीएम सावन कुमार व एसपी हरिमोहन शुक्ल के संयुक्त आदेश पर भभुआ शहर के 35 स्थानों सहित जिले में 161 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. इसके अलावा भभुआ नगर क्षेत्र में गश्ती दल के लिए भी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. मुख्यालय में भी नियंत्रण केंद्र की स्थापना की गयी है. जबकि,सभी थानों में एक क्यूआरटी का गठन किया है, जिसमे शामिल दंडाधिकारी तत्काल किसी अप्रिय सूचना पर मौके के लिए कूच कर जायेंगे. वहीं,संयुक्त आदेश में सभी को अपने- अपने क्षेत्र में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराने और अवैधानिक जमघट व शांति भंग करने वाले लोगों को रोकने व त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत निरोधात्मक व आवश्यकतानुसार कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. भभुआ शहर में भी 35 स्थानों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों के साथ महिला व पुरुष जवान ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे. इसमें छावनी मुहल्ला, वार्ड संख्या 23, महावीर मंदिर और पश्चिम बाजार के अलावा पूरब पोखर, महाबीर स्थान, सीवों चौक, एकता चौक, सब्जी मंडी, पुराना थाना चौक, नवाबी मुहल्ला, पटेल चौक, देवी मंदिर रोड, वार्ड संख्या 15, जामा मस्जिद, डॉ नबीरसुल चौक, पुराना थाना के पीछे, स्टेडियम मुख्य द्वार, ईदगाह मस्जिद के समिप, जेपी चौक, शिवाजी चौक, अष्टभुजी चौक, कब्रिस्तान हवाई अड्डा आदि जगह भी दंडाधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारी व जवान मुस्तैद रहेंगे. एसडीएम ने अपने अधीनस्थ अफसरों को सोशल मीडिया और फेसबुक पर भी निगरानी रखने का निर्देश दिया है, ताकि शरारती तत्वों के आपत्तिजनक ट्वीट या पोस्ट के चलते पूजा का माहौल ना बिगड़े और वैसे लोगों को तत्काल पकड़ा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

