भभुआ सदर. सोनहन थाने की पुलिस ने मंगलवार को बारे-मिरिया रोड से चेकिंग के दौरान एक कट्टा और दो कारतूस के साथ तीन किशोरों को पकड़ा है. कट्टे व कारतूस के साथ धराये तीनों किशोर क्रमशः 15, 16 और 17 साल के हैं. सोनहन थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पंडित ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को बारे मिरिया रोड पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान मिरिया की तरफ से पैदल आ रहे तीनों किशोरों को संदेह के आधार पर रोका गया और उनकी तलाशी ली गयी, तो एक किशोर के पास से कट्टा व दो कारतूस बरामद किया गया है. कट्टे व कारतूस के साथ धराये तीनों किशोरों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निरुद्ध किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

