चैनपुर.
गुप्त सूचना के आधार पर चैनपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थान पर छापेमारी क्र शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पियक्कड़ों में थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार निवासी जयप्रकाश सिंह का पुत्र राजू कुमार, रूपापट्टी गांव निवासी नवल पटेल का पुत्र गौतम पटेल और चांद थाना क्षेत्र के भरारी गांव निवासी सुदर्शन सिंह का पुत्र संजय सिंह शामिल है. थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की तीनों अलग-अलग स्थान पर शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उन्हें हिरासत में लेकर उनकी मेडिकल जांच करायी गयी. मेडिकल जांच में सभी के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

