9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुकुल मड़ैया पहाड़ी पर आग लगने से हजारों पेड़-पौधे जले

प्रखंड मुख्यालय के पश्चिमी हिस्से में स्थित शुकुल मड़ैया पहाड़ी के दक्षिणी हिस्से में अगलगी की घटना में समा हजारों पेड़-पौधे जलकर नष्ट हो चुके हैं. अगलगी की घटना बुधवार देर शाम की बतायी जा रही है.

भगवानपुर. प्रखंड मुख्यालय के पश्चिमी हिस्से में स्थित शुकुल मड़ैया पहाड़ी के दक्षिणी हिस्से में अगलगी की घटना में समा हजारों पेड़-पौधे जलकर नष्ट हो चुके हैं. अगलगी की घटना बुधवार देर शाम की बतायी जा रही है. हालांकि, फिलहाल इस घटना का कारण पता नहीं चल सका है. लोगों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि स्थानीय क्षेत्र के कुछ असामाजिक तत्वों ने पेड़ पर मधुमक्खियों के लगाये गये छत्ते से शहद निकालने को लेकर इस अगलगी की घटना को अंजाम दिया होगा. अगलगी का कारण चाहे जो भी हो, मगर आग की चपेट में आने से छोटे-बड़े कई पेड़ जलकर नष्ट हो गये हैं. उक्त पहाड़ी की झाड़ियों में आशियाना डालकर रहने वाले विभिन्न प्रजातियों के जीव-जंतुओं के भी मारे जाने से इनकार नहीं किया जा सकता है. गुरुवार की शाम तक देखा गया कि उक्त पहाड़ी पर आग का दायरा निरंतर बढ़ता जा रहा था, जिससे पहाड़ी के शेष बचे वृक्षों के जलकर राख होने का भी भय बना हुआ है. मालूम हो ग्रीष्म ऋतु में प्रत्येक वर्ष कैमूर की पहाड़ियों में इस तरह की अगलगी की घटनाएं होती रहती हैं, जिसको लेकर लोगों द्वारा बताया जाता है कि इन घटनाओं में ज्यादातर अगलगी की घटनाएं शहद निकालने को लेकर क्षेत्र के कुछ पेशेवर तत्वों द्वारा किया जाता है, ऐसे तत्वों के विरुद्ध वन विभाग द्वारा विभागीय कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि पर्यावरण के नुकसान से बचा जा सके. भगवानपुर गांव के बुद्धिजीवी सह वरिष्ठ नागरिक योगेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ नेताजी ने बताया कि इस तरह के अगलगी की घटनाओं का सीधा असर आस-पास के गांवों पर पड़ता. इस तरह की घटनाओं से स्थानीय क्षेत्र के संबंधित पहाड़ियों से सटे गांवों के तापमान में काफी वृद्धि सहित अन्य कई तरह की परेशानियां होती है, ऐसे में प्रशासन द्वारा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले संबंधित दोषियों पर शिकंजा कसना चाहिए. फिलहाल इस अगलगी के बढ़ते दायरे को रोकने के साथ समय पर उसे पूरी तरह से बुझाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel