प्रतिनिधि रामपुर. करमचट थाना क्षेत्र के सबार गांव के दुर्गावती नदी में बने छलका पुल से पार करने के दौरान डूबे युवक का शनिवार की सुबह लगभग 5 बजे 39 घंटे बाद शव मिला. सबार गांव के दुर्गावती नदी के किनारे नाथ बाबा से 300 मीटर दूरी पर उत्तर में बनवा घाटी के पास झाड़ियों में शव पड़ा था, जिसे स्थानीय युवाओं ने बाहर निकाला. इसके बाद गांव में शव मिलने को लेकर हल्ला हुआ तो ग्रामीणों और लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर परिजन भी पहुंचे. इधर, युवक का शव मिलते ही गांव में मातम पसर गया. डूबे युवक का शव मिलने के बाद करमचट थानाध्यक्ष, पुलिस अधिकारी और जवान भी मौके पर पहुंचे. जहां पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक युवक सबार गांव निवासी नथुनी शर्मा का 24 वर्षीय पुत्र कृष्णा शर्मा बताया जाता है, जो गुरुवार को दुर्गावती नदी पर बने छलका पुल को पार करते हुए चेनारी जा रहा था. नदी में तेज धारा होने की वजह से डूब कर बह गया, जिसके बाद सबार गांव के एक दर्जन गोताखोरों ने नदी में कूद कर खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला. शुक्रवार को पटना के बिहटा से आठ सदस्यीय एसडीआरएफ टीम भी पहुंची, टीम ने दो बोट से दोपहर एक से शाम 6 बजे तक दुर्गावती नदी से चार पांच किमी आगे तक जाकर खोजबीन की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. परिजनों और ग्रामीणों के अनुरोध पर बीडीओ और सीओ ने टीम को रोक लिया था, ताकि शनिवार को खोजबीन की जा सके. लेकिन, शनिवार की सुबह लगभग पांच बजे ग्रामीणों की खोजबीन करने पर डूबे युवक का शव झाड़ियों में मिल गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि शव मिला है पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

