कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के भेरिया मोड़ के पास ओवरब्रिज पर मंगलवार की भोर में एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला. युवक की पहचान सोनू चौधरी, पिता गुलाब चौधरी ग्राम महरो थाना मोहनियां जिला कैमूर निवासी के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्गावती पुलिस रात में एनएच 19 पर गश्त पर निकली हुई थी. इसी क्रम में भेरिया मोड़ के पास ओवरब्रिज पर जब पुलिस पहुंची, तो देखा कि एक युवक जख्मी होकर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है. आनन-फानन में पुलिस ने इलाज के लिए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जाता है कि सोनू मुंबई से घर लौट रहा था. किस कारण से वह बेहोशी की हालत में भेरिया ओवरब्रिज के पास मिला, पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

