दो घंटे बाद ग्रामीणों के प्रयास से तालाब से निकाला गया शव फोटो 25- शव के पोस्टमार्टम के दौरान जुटे परिजन प्रतिनिधि, भभुआ. सोनहन थाना क्षेत्र के मींव गांव का एक किशोर शनिवार को तालाब में डूब रही अपने बकरी को बचाने में स्वयं डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. डूबने के करीब दो घंटे बाद ग्रामीणों के सहयोग से किशोर का शव तालाब से बाहर निकाला गया, जिसे बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार शनिवार को मींव गांव के रहने वाले कुर्बान मिंया का 12 वर्षीय पुत्र अलाउद्दीन अंसारी घर से अपने बकरियों को लेकर बधार में चराने गया था. तभी गांव के पूरब स्थित मीवं और सुखारीपुर गांव के बीच में बने पोखरा के पीड़ पर चर रही बकरी सरक कर पोखरा के पानी में चली गयी. जिसे देख अलाउद्दीन भी बकरी को बाहर निकालने के लिए पोखरा के पानी में उतरा. लेकिन, पोखरा में उक्त जगह बड़ा गड्ढ़ा होने के कारण किशोर गहरे पानी में चला गया और डूबकर उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना को जब आसपास ही मौजूद कुछ अन्य बच्चों ने देखा तो शोर मचाना शुरू किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, किशोर की पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी. लगभग दो घंटे बाद किशोर का शव पोखरे से बाहर निकाला गया. शव का पोस्टमार्टम कराने किशोर के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे थे. जहां बताया गया कि कुर्बान मियां के दो पुत्र और एक पुत्री में अलाउद्दीन सबसे छोटा बेटा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

