दुर्गावती. स्थानीय थाना क्षेत्र के खामीदौरा गांंव के सर्वेश्वर महादेव मंदिर से काली माता के नाक की सोने की नथिया व मांगटीका की चोरों ने चोरी कर ली. इस संबंध में मंदिर की देखरेख करने वाले जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिन पूर्व यानी बुधवार को दिन के दो से तीन बजे के बीच जब लोग मंदिर में पूजा करने गये, तो देखे कि माता काली के नाक की नथिया व मांगटीका चोरी कर ली गयी है, जबकि सुबह में सब ठीक-ठाक था. साथ ही यह भी बताया गया है कि मंदिर में लगे एक पीतल के घंटा ऊपरी छोर में फंसा हुआ था, जिसे देख कयास लगाये जा रहे थे कि चोरों ने इसे भी निकालने का प्रयास किया होगा, लेकिन इसे नहीं निकल सके. ग्रामीणों में शामिल मुखिया प्रतिनिधि मनोज साह ने कहा कि पुलिस को अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया गया है. चोरी गये आभूषण की कीमत लगभग साठ (60) रुपये आंकी जा रही है. चोरी की इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. इस संबंध में थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने कहा कि इसे लेकर जानकारी मिली है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

