12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डांटने पर छात्रों ने प्रधानाध्यापक को लाठी-डंडे से की पिटाई, प्राथमिकी दर्ज

कुदरा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय खरहना में प्रधानाध्यापक को दो छात्रों को डांटना महंगा पड़ गया.

मोहनिया शहर. कुदरा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय खरहना में प्रधानाध्यापक को दो छात्रों को डांटना महंगा पड़ गया. छात्रों ने प्रधानाध्यापक की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं विद्यालय के पंजीयन के 80 हजार रुपये भी छीन लिये. इस मामले को लेकर कुदरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैं. इधर, छात्रों की पिटाई से घायल हुए प्रधानाध्यापक का इलाज कुदरा अस्पताल में किया गया. प्रधानाध्यापक मूल रूप से रोहतास जिले के महादेव गांव निवासी दिनेश शर्मा बताये जाते हैं. प्रधानाध्यापक द्वारा थाने में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि नौ अक्तूबर को विद्यालय में नौवीं और 10वीं के दो छात्रों द्वारा छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिसको लेकर उसी दिन मध्यांतर के समय समझाते हुए अपने अभिभावक के साथ विद्यालय आने की बात दोनों छात्रों को कही गयी. इस पर दोनों छात्र गाली-गलौज करते हुए विद्यालय परिसर से भाग गये. इसके बाद उनके अभिभावक विद्यालय पहुंचे और छात्राओं से बातचीत के बाद अपने पुत्र की गलती स्वीकार करते हुए लिखित क्षमा पत्र भी सौंपा. लेकिन, इसी दिन शाम को विद्यालय बंद कर जब प्रधानाध्यापक घर लौट रहे थे, तभी पुलिया के पास दोनों छात्रों ने रास्ता रोककर लाठी से हमला कर दिया. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दौरान छात्रों ने उनके पास रहे परीक्षा और पंजीयन शुल्क के 80 हजार रुपये छीन लिये और फरार हो गये. इसकी शिकायत थाने में आवेदन देकर दोनों छात्रों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी है. इसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं. इधर, इस संबंध में कुदरा थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया प्रधानाध्यापक द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है. ….खरहना उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय का मामला, 80 हजार रुपये भी छीने

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel