पुसौली.
बाजार के नथुनी सिंह के कटरा में गोली से घायल स्वर्ण व्यवसायी की मौत के बाद दुकानदारों ने शोकसभा आयोजित की. इसमें व्यवसायी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की. मालूम हो की सोनहन थाना के कीरकला गांव निवासी राजेश्वर सेठ का पुत्र युधिष्ठिर सेठ पुसौली बाजार के नथुनी सिंह के कटरा में पिछले चार वर्ष से आभूषण व बर्तन के दुकान खोले थे, जहां से घर जाने के दौरान लूट की नियत से अपराधियों ने गोली मार दी थी़ इसमें इलाज के दौरान मौत के बाद दुकानदारों में शोक की लहर है. इस दौरान मकान मालिक नथुनी सिंह, दुकानदार पप्पू गुप्ता, सोनू गुप्ता, गुंजन गोस्वामी, शिव केशरी, विकास केशरी, मदन प्रजापति, ओमप्रकाश केशरी, सुदामा केशरी, दिलीप केशरी, अरुण केशरी, गोलू चौधरी, रामदुलार चौधरी, दरोगा पासी, देवरथ केशरी, सलीम अली सहित कई लोग शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

