चैनपुर. थाना क्षेत्र के मुड़ी गांव में एक आरोपित के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करने गयी पुलिस ने काफी दिनों से मारपीट मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित मुड़ी गांव के जैसरा टोला निवासी बेचन राम का पुत्र हीरा राम बताया जाता है. थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया काफी समय से फरार चल रहे हीरा राम के विरुद्ध पूर्व के मारपीट मामले में न्यायालय द्वारा कुर्की वारंट जारी किया गया था. वहां न्यायालय के निर्देश पर पुलिस जब कुर्की की कार्रवाई करने पहुंची, तो मौके पर आरोपित हीरा राम को देखते ही गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया गिरफ्तार आरोपित को मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

