चैनपुर.
स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोइन्दी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटी कोइन्दी गांव निवासी रामबचन राम का पुत्र भगवान राम बताया जाता है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि भगवान राम काफी समय से फरार चल रहा था, जिसके विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. उन्होंने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर की गयी छापेमारी के दौरान भगवान राम को गिरफ्तार किया गया और मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

