कर्मनाशा़
दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर क्लिंकर लदे ट्रक शुक्रवार की आधी रात कर्मनाशा-छज्जूपुर ओवरब्रिज पर पलट गया. घटना में ट्रक चालक व खलासी बाल-बाल बच गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक एमपी से क्लिंकर लोड कर कोलकाता जा रहा था. जैसे ही ट्रक यूपी बिहार बॉर्डर पार कर दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा छज्जूपुर ओवरब्रिज के पास पहुंचा.कि चालक को नींद आने लगी. इससे ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा पलटा. ट्रक पर लदा क्लिंकर सर्विस लोड पर बिखर गया. ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया. लेकिन, चालक व खलासी बाल-बाल बच गये. सूचना पर दुर्गावती पुलिस व एनएचआइ की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

