13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीबी कॉलेज में एनएसएस इकाई ने लगाये पौधे, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

KAIMUR NEWS.शुक्रवार की दोपहर ग्राम भारती महाविद्यालय के परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई-एक व दो के नेतृत्व में इंडोर पौधारोपण का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, रामगढ़

शुक्रवार की दोपहर ग्राम भारती महाविद्यालय के परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई-एक व दो के नेतृत्व में इंडोर पौधारोपण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने परिसर में रबर प्लांट व एरिका पाम के पौधे लगाकर किया. इस दौरान उन्होंने छात्रों को कहा कि महाविद्यालय का परिसर केवल अध्ययन का केंद्र नहीं, बल्कि यह विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण और समाज में सकारात्मक संदेश देने का स्थान है. परिसर की स्वच्छता, सौंदर्य व सुंदर वातावरण न केवल हमारे स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालता है, बल्कि हमारी कार्यक्षमता और उत्पादकता को भी बढ़ाता है. राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. यादवेंद्र दुबे और इकाई-2 की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रियदर्शिनी सिंह ने एरिका पाम, वाटल पाम, स्नेक प्लांट, रबर प्लांट व अन्य सजावटी व वायु-शुद्धिकरण करने वाले कई इंडोर पौधे लगवाये. इस अवसर पर डॉ दुबे और डॉ सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुये बताया कि इंडोर पौधे वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, प्रदूषण कम करने और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सहायक होते हैं. इस तरह के पौधारोपण से विद्यार्थियों और शिक्षकों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना जागरूक होती है. एनएसएस के माध्यम से छात्र-छात्राओं को समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्र निर्माण के लिये प्रेरित किया जाता है. मौके पर डॉ. अनुभव, डॉ. महेश कुमार सिंह, डॉ. हरिओम गुप्ता, डॉ. रंजीत कुमार और डॉ. संजय खन्ना शामिल थे। स्वयंसेवकों में मोहन, राजू, आलोक, पायल, आलिया, खुशी, आकांक्षा, अनिल, पूजा, मिथिलेश और अन्य छात्रों ने पौधारोपण एवं सजावट में सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel