भभुआ सदर.
भभुआ थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में एक महिला की मौत हो गयी़ मृत महिला की पहचान रामपुर थाना क्षेत्र के हुड़री गांव निवासी प्रवीण कुमार राम की पत्नी पुष्पा देवी के रूप में की गयी. महिला की मौत होने की सूचना पर मंगलवार को भभुआ थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराया. इस मामले में मृतका की मां मोहनिया थाना क्षेत्र के भरखर गांव निवासी रामलाल राम की पत्नी राजकुमारी देवी ने भभुआ थाने में आवेदन दिया है. इसमें बताया गया है कि उनकी बेटी 11 तारीख को दोपहर दो बजे पटना पढ़ने जाने के लिए भभुआ बस स्टैंड में गयी हुई थी. रात करीब आठ बजे रामपुर थाना क्षेत्र के हुड़री गांव के रौशन पासवान ने फोन करके उसे बताया कि उसकी बेटी की हालात सीरियस है. वह भभुआ चली आये. जब वह सूचना पर भभुआ आयी, तो आरोपित ने उसकी बेटी को कचहरी के समीप सौंप दिया. उन्हें इलाज करवाने का कहते हुए बाइक लेकर भाग निकला. इसके बाद वह अपनी बेटी को इलाज के लिए बनारस ले जा रही थी, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतका की मां ने आरोपी युवक पर पूर्व से उसके बेटी के घर आने जाने और नौकरी के नाम पर भारी रकम लेने का आरोप भी लगाया है. इधर, भभुआ थाने की पुलिस मृतका के मां के दिये आवेदन पर कार्रवाई सहित जांच पड़ताल में जुटी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

