मोहनिया शहर. जब कोई व्यक्ति या महिला पुलिस के पास पहुंच जाती है, तो समझती है कि हम सुरक्षित जगह पर पहुंच गये हैं. और इसी सोच के कारण लोग किसी भी मुसीबत में फंसे व्यक्ति को मदद पहुंचाने के लिए पुलिस को सूचना देते हैं. लेकिन, कैमूर में पुलिस का एक हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया है. बीते 12 मार्च को मोहनिया थाना क्षेत्र के भरखर गांव के ग्रामीणों ने घर से भटकी हुई और सड़क पर घूमती एक अर्द्धविक्षिप्त लड़की को डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सौंप दिया. ताकि, वह पुलिस की सुरक्षा में सुरक्षित रहे और जब उसके परिजन को जानकारी हो, तो उसे अपने घर ले जाएं. लेकिन ग्रामीणों द्वारा जिस पुलिस की अभिरक्षा में सुरक्षित जगह मानते हुए लड़की को सौंपा गया था, वही जगह उक्त लड़की के लिए सबसे असुरक्षित जगह निकली. मोहनिया डायल 112 की पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा सौंपे गयी उक्त लड़की को थाने तो ले आयी, लेकिन कुछ देर बाद ही उसे अपने लिए परेशानी का सबब समझने लगी. इसके बाद लड़की को मोहनिया स्थित भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर पुलिस कर्मियों ने ट्रेन पर बिठाकर अज्ञात जगह भेज दिया. ताकि, वह लड़की किसी अज्ञात जगह पर चली जाए और पुलिस का मुसीबत खत्म हो जाए. पुलिस कर्मियों की उक्त करतूत ने आमलोगों का पुलिस के ऊपर विश्वास को तार-तार कर दिया है. अब उक्त मामला जब प्रकाश में आया है, तब पुलिस के आलाधिकारी इसे लेकर काफी गंभीर हो गये हैं और उक्त लड़की की बरामदगी के लिए एसपी हरिमोहन शुक्ला के द्वारा चार टीम का गठन किया गया है, जो विभिन्न रेलवे स्टेशन पर जाकर लड़की की खोज कर रही है. गुरुवार की शाम तक लड़की का कोई पता नहीं लग सका था. वहीं, गुप्त लड़की के परिजन लड़की के गायब होने से काफी परेशान व हताश है. – ग्रमीणों के बताने पर लड़की की मां पहुंची थाना दरअसल मोहनिया शहर के वार्ड 10 बड़ी बाजार निवासी मरहूम शबाज सुलेमानी कि 35 वर्षीय पुत्री रूबी खातून 12 मार्च को करीब 10 बजे दिन में शौच के लिए निकली थी लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंची, तो 13 मार्च को परिजन काफी खोजबीन किये लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इधर 12 मार्च के रात्रि करीब 9:30 बजे भरखर गांव के पास युवती घूमती हुई दिखाई दी जिसे देख ग्रामीण 112 पुलिस को फोन कर चौकीदार के उपस्थिति में पुलिस को सौप दिया. जहां से फिर भभुआ रोड स्टेशन पर बिछिप्त युवती को बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस में बैठा दिये. इधर लड़की के परिजन लगातार लड़की को खोज रहे थे. इसी बीच उन्हें लोगों द्वारा जानकारी दी गयी कि उक्त लड़की को भरखर के ग्रमीणों द्वारा पुलिस को सौंपा गया है, जब वह थाने पंहुची, तो पता चला कि उसे पुलिस अपने पास सुरक्षित रखने के बजाय किसी ट्रेन पर बिठा अज्ञात जगह पर भेज दिया है. इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत एसपी से की. # भरखर गांव के ग्रामीण ने परिजन को दी थी सूचना# घर से भटकी मानसिक विक्षिप्त युवती जब भरखर पहुंची, तो वहां के एक ग्रामीण ने युवती को पहचान लिया और उसे उसके घर पहुचाने के लिए 112 को फोन कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया था. और उनके द्वारा इसकी सूचना युवती के परिजनों को भी दी गयी. जिस सूचना पर लड़की के परिजन थाना पहुंचे, लेकिन जब थाना पहुंचे, तो पता चला की लड़की नहीं है, उसे किसी ट्रेन पर बिठा अज्ञात जगह भेज दिया गया है. #एसपी से युवती की मां ने की थी शिकायत# मोहनिया शहर के वार्ड नंबर 10 बड़ी बाजार निवासी मानसिक विक्षिप्त युवती रूबी खातून को भरखर गांव से बरामद होने के बाद भी मोहनिया पुलिस द्वारा टाल मटोल किये जाने के मामले को लेकर युवती कि मां सरवरी बीबी द्वारा कैमूर एसपी से मिलकर पूरे मामले की जानकारी देते हुए लिखित आवेदन भी दिया गया था. जिसके पर एसपी मोहनिया थाना पहुंच मामले कि स्वम जांच करते हुए आरोपी पुलिस कर्मियों से पूछ-ताछ भी किये.एसपी ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल युवती के बरामदगी के लिए टीम बना खोजबीन करने का आदेश दिया हैं. जिसके बाद युवती के खोजबीन के लिए मोहनिया पुलिस द्वारा भभुआ रोड स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरा का जांच की गयी. इसमें साफ दिखाई दे रहा हैं कि युवती को लेकर दो पुलिस कर्मी स्टेशन के सीढ़ी से लेजाकर प्लेटफार्म संख्या 3 पर वाराणसी से राजगीर को जा रही बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस में बैठाया गया. हालांकि इसके पहले जीआरपी से दोनों पुलिस कर्मी द्वारा पूछा गया कि कौन ट्रेन आ रही हैं, जिसके बाद बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन में बैठाया गया था. # यवती की खोजने के लिए लगायी गयी चार टीम# मोहनिया थाने की 112 पुलिस कर्मियों की घोर लापरवाही से गायब हुई युवती को खोजने के लिए जिले से चार पुलिस टीम का गठन कर द्वारा पहुंचकर युवती की खोज कर रही है. ऐसे में एक टीम राजगीर, एक टीम पटना सहित अन्य टीम अन्य जगहों पर पिछले तीन दिनों से खोजने में जुटी है. लेकिन खबर लिखे जाने तक युवती का कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पायी है. #क्या कहते हैं एसपी# इस संबंध में कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि लड़की के गायब होने के मामले में खोजने के लिए चार टीम बनयी गयी हैं, जो भी दोषी पुलिसकर्मी होंगे, उनपर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है