कुदरा.
नगर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय, जहानाबाद में बुधवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी़ विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में रंगोली, चित्रकला, वाद-विवाद, प्रभातफेरी सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी है. इसी क्रम में विद्यालय में बच्चियों ने आकर्षक व खूबसूरत रंगोली बनायी. खूबसूरत रंगोली बनाने वाली वर्ग 8,ए की छात्राओं में जुगनी, अंजनी, रोशनी व शीतल को प्रथम स्थान जबकि वर्ग आठ बी की छात्रा अंशु, मुस्कान, अदिति को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. प्रधानाध्यापक ने आगे बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम का उद्देश्य जन-जन में स्वतंत्रता की भावना को सुदृढ़ करना व आजादी प्राप्त करने में वीर शहीदों के बलिदान को याद करना है. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अलेंद्र तिवारी, मुमताज अली अंसारी, दीपक भारती, पूनम कुमारी, विद्या कुमारी, प्रेमा कुमारी, उषा कुमारी, नीतू कुमारी, रजिया खातून, वंदना कुमारी आदि शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

