भगवानपुर.
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मकरीखोह के जंगल अंतर्गत बभनी सिवाना के तालाब से रेंजर मनोज कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने एक मगरमच्छ को रेस्क्यू किया. उसे सुरक्षित एवं निर्धारित जलाशय में छोड़ा गया. तालाब में मगरमच्छ होने की सूचना किसानों ने वन विभाग को दी थी, जिसे वन विभाग ने गंभीरता से लेते हुए रेस्क्यू किया और ग्रामिणों की सूचना पर तालाब को सुरक्षित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

