10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज मतों की गिनती के साथ चैनपुर के 22 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

सवा दो लाख मतदाताओं ने किया है मताधिकार का प्रयोग

# सवा दो लाख मतदाताओं ने किया है मताधिकार का प्रयोग # त्रिकोणीय मुकाबले से दिलचस्प रहेगा चैनपुर का रिजल्ट चैनपुर. चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के बाद चुनावी जंग का सबसे अहम दिन आज है. शुक्रवार की सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारंभ होने जा रही है और इसके साथ ही इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले सभी 22 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम खुलने के साथ सामने आने लगेगा. मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं, प्रत्याशियों और समर्थकों में भी परिणाम को लेकर उत्सुकता चरम पर है. इस बार चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में करीब सवा तीन लाख मतदाताओं में से लगभग सवा दो लाख मतदाताओं ने मतदान किया था. शांतिपूर्ण मतदान के बाद अब सबकी निगाहें परिणामों पर टिकी हैं. चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 69 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पिछले विधानसभा कई चुनावों की तुलना में अधिक रहा है, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि मतदाताओं ने इस बार अपने प्रतिनिधि को चुनने में पूरी दिलचस्पी दिखायी है. मोहनिया स्थित मतगणना केंद्र पर जिला प्रशासन ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था की है. मतगणना केंद्र पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की अनुमति नहीं होगी. सभी उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों को पहचान पत्र व अनुमति पत्र के साथ ही मतगणना हॉल में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. शुरुआती राउंड के परिणाम आने के साथ ही चुनावी तस्वीर धीरे-धीरे स्पष्ट होने लगेगी. उम्मीद है कि सुबह 10 बजे तक शुरुआती रुझान आने की उम्मीद है और दोपहर बाद अंतिम परिणाम साफ हो जायेंगे. हालांकि, प्रशासन ने किसी भी प्रकार के विजय जुलूस पर सख्त प्रतिबंध लगाया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साफ तौर पर कहा है कि मतगणना स्थल के बाहर किसी भी तरह का भीड़ जमाव, पटाखे या विजय रैली नहीं निकाली जा सकेगी. इसके बावजूद समर्थकों का उत्साह कम नहीं हुआ है. मतगणना से पहले ही कई कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के अनुमान लगाते हुए चर्चा में मशगूल नजर आये. # त्रिकोणीय मुकाबले ने बढ़ायी दिलचस्पी – इस बार चैनपुर की चुनावी जंग खासतौर पर त्रिकोणीय मानी जा रही है. एक ओर एनडीए गठबंधन का उम्मीदवार मो जमा खान हैं, जो पिछले चुनाव में बसपा की टिकट से चुनाव लड़ते हुए एनडीए प्रत्याशी बृजकिशोर बिंद को 24000 से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया था. पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे एनडीए प्रत्याशी बृजकिशोर बिंद ने भाजपा का दामन छोड़कर लालटेन पकड़ लिया. इस बार वे राजद की टिकट से महागठबंधन के प्रत्याशी हैं. वहां चैनपुर से बहुजन समाज पार्टी की टिकट से चुनाव लड़ रहे धीरज सिंह इस पूरे मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं. चैनपुर में महागठबंधन से दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में है एक राजद से बृज किशोर बिंद व वीआइपी से बाल गोविंद बिंद चुनाव लड़ रहे हैं, जिससे महागठबंधन के परंपरागत वोट में बिखराव की बात कही जा रही है. तीनों प्रमुख दलों के प्रत्याशी इस चुनावी मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं, जिससे चैनपुर से सीट हॉट सीट में तब्दील हो गया है. अब मतगणना के बाद ही पता चल सकेगा कि चैनपुर विधानसभा क्षेत्र का ताज किसके सिर पर सजने वाला है. क्योंकि त्रिकोणीय मुकाबले के कारण यहां अनुमान लगाना लोगों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है. इन दोनों गठबंधनों के बीच बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने मुकाबले को और भी दिलचस्प बना दिया है. # प्रत्याशियों के डेरा स्थलों पर हलचल – मतगणना शुरू होने से पहले गुरुवार रात तक सभी प्रमुख प्रत्याशियों के डेरा स्थलों पर समर्थकों की भीड़ लगी रही. उम्मीदवार अपने-अपने एजेंटों के माध्यम से मतगणना की रणनीति और संभावित रुझानों पर चर्चा करते रहे. कई समर्थक सुबह से ही वाहनों में सवार होकर मतगणना केंद्र के आसपास के क्षेत्रों में पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, प्रशासन इस बार बिना अनुमति के किसी को मतगणना स्थल के नजदीक नहीं जाने देगा. एनडीए के कार्यकर्ता जहां अपने गठबंधन उम्मीदवार की संभावित बढ़त के दावे कर रहे हैं, वहीं महागठबंधन के समर्थक भी किसी प्रकार की निराशा में नहीं हैं. राजद और जदयू दोनों ही पक्षों के कार्यकर्ता मानते हैं कि ग्रामीण इलाकों में उन्हें भारी समर्थन मिला है. इसके अलावा बसपा के कार्यकर्ता भी पूरी तरह जोश में हैं. पार्टी के स्थानीय नेताओं ने कहा कि इस बार दलित और पिछड़े वर्गों के साथ युवाओं का मत समर्थन उन्हें अप्रत्याशित परिणाम दिला सकता है. # शुरुआती राउंड में ग्रामीण क्षेत्रों के मतों की गिनती चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में 22 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. मतगणना में लगभग 20 से 25 राउंड होने की संभावना है. प्रत्येक राउंड की समाप्ति के बाद रुझान घोषित किये जायेंगे. शुरुआती राउंड में जहां ग्रामीण क्षेत्रों के मतों की गिनती होगी, वहीं अंतिम राउंड पहाड़ी क्षेत्र के परिणाम सामने आयेंगे. प्रशासन ने सभी राजनीतिक दलों से शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने की अपील की है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मतगणना स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी हैं. किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए फोर्स और मजिस्ट्रेट की निगरानी रहेगी. सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाह या भ्रामक खबर फैलाने वालों पर भी निगरानी रखी जायेगी. # चैनपुर पर है सभी की निगाहें – चैनपुर की मतगणना केवल स्थानीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि पूरे जिले की राजनीति के लिए भी अहम मानी जा रही है. इसका कारण है कि यहां दो मंत्रियों की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है. दोनों मंत्रियों ने चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने कार्यकाल के दौरान क्या-क्या कार्य किये हैं इसका मूल्यांकन कर मतदाताओं के द्वारा किसके नाम पर मुहर लगायी गयी है इसका परिणाम आज आने वाला है. इन दोनों के अलावा बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी धीरज सिंह भी अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है अब देखना यह है कि जनता दो मंत्रियों में से किसी एक को चुनौती है या फिर नये चेहरे पर अपना विश्वास जताती है यह तो इसका परिणाम तो मतगणना के बाद ही सामने आयेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel