भभुआ सदर. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के लिए खर्च सीमा तय कर दी है. आयोग ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों के पीछे चलने वाली फौज की पेट पूजा से लेकर अन्य सभी तरह के खर्चे पर आयोग की पैनी नजर रहेगी. चाय, नाश्ता से लेकर खाने की थालियों तक की कीमत तय कर दी गयी है. इन सभी खर्चे का हिसाब किताब प्रत्याशी को रखना होगा और एक प्रत्याशी अधिकतम 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे. आयोग के निर्धारित दर के अनुसार कार्यकर्ताओं व समर्थकों को एक प्लेट पुरी-जलेबी खिलाने पर नेताजी के खाते में 50 रुपये जुड़ जायेंगे. जबकि, एक रसगुल्ला खिलाने पर 15 रुपये, एक ग्लास सत्तू पिलाने पर 20 रुपये जुड़ेंगे, तो लिट्टी प्रति पीस 10 रुपये व कोल्ड ड्रिंक और मिनरल वाटर पिलाने पर 20-20 रुपये प्रत्याशी के खाते में जुड़ जायेगा. जिला निर्वाचन कार्यालय ने वाहन, होटल, मंच से लेकर पोस्टर-बैनर, झंडा, फूल-माला, टोपी समेत कुल 192 तरह की वस्तुओं व सेवा का बाजार मूल्य दर निर्धारित कर दिया है और इसी दर से चुनावी खर्च जोड़ा जायेगा. एक बैलून व कैंडल खरीदने पर भी 5-5 रुपये का हिसाब देना होगा. चुनावी सभाओं में समर्थकों के लिए कुर्सी लगाने पर प्रति कुर्सी एक दिन का न्यूनतम 10 और अधिकतम 30 रुपये तय किया गया है, तो सोफा का किराया 300 रुपये होगा. दरी बिछाने पर प्रति दरी 25 रुपये, खुशी में बैंड बाजा बजवाने पर प्रतिदिन आठ हजार व तोरणद्वार बनवाने पर न्यूनतम 2500 और अधिकतम आठ हजार रुपये प्रत्याशी के चुनावी खर्चे में जुड़ेगा. जबकि, एक गमछा बांटने पर 50 रुपये चुकाना होगा. इसके अलावा बैनर कपड़े का प्रति वर्ग फुट 15 रुपये और बैनर व फ्लैक्स प्रति वर्ग फुट 20 रुपये होगा. चुनावी स्टेज निर्माण का खर्च प्रति वर्ग फुट प्रतिदिन 35 रुपये निर्धारित किया गया है. साउंड बाक्स लाने पर प्रतिदिन 200 रुपये चार्ज देना होगा. लाउडस्पीकर, एम्लीफायर व माइक्रो फोन का इस्तेमाल करने पर प्रतिदिन का किराया 1200 रुपये जुड़ेगा. होटल का किराया 500 से अधिकतम 3500 रुपये तक तय किया गया है. = वाहनों का किराया भी किया गया निर्धारित – जीप-टेकर- 1500, ईंधन सहित 2500 – सूमो-बोलेरो-1500, ईंधन सहित 2000 – स्काॅर्पियो-इनोवा-2500, ईंधन सहित 3500 – मिनी बस- 4000, ईंधन सहित-6000 – ईंधन सहित बड़ी बस-6000 – ईंधन सहित थ्री व्हीलर-1000 – ईंधन सहित ट्रैक्टर-2000 – छोटी कार-1000, ईंधन सहित-1800 – बाइक-300, ईंधन सहित-600 – इ-रिक्शा-700 – रिक्शा-400 – चालक का पारिश्रमिक-500 ——— = वाहन, होटल, मंच से लेकर पोस्टर-बैनर, झंडा, फूल-माला, टोपी समेत 192 प्रकार की वस्तुओं व सेवा का बाजार मूल्य हुआ निर्धारित = खुशी में बैंड बजवाने पर आठ हजार व तोरणद्वार बनवाने पर न्यूनतम 25 सौ की दर हुई तय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

