पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा भभुआ
मोहनिया शहर.
स्थानीय थाना क्षेत्र के रामगढ़ रोड स्थित पटसेरवा गांव के पास रविवार की सुबह सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष बतायी जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव को देखा और तुरंत इसकी जानकारी मोहनिया पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मोहनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. पुलिस आसपास के थानों व ग्रामीणों से संपर्क कर मृतक की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

