भभुआ नगर.
जिले में विद्यालय लिपिक व विद्यालय परिचारी के पदों पर अनुकंपा के आधार पर नियुक्त होने वाले सेवाकाल में मृत शिक्षक एवं कर्मचारियों के आश्रितों को इसी सप्ताह नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे. इसके लिए जिला पदाधिकारी प्रभारी मंत्री की सुविधा अनुसार तिथि निर्धारित करेंगे. माध्यमिक शिक्षा निदेशक दिनेश कुमार ने जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी के पदों पर अनुकंपा के आधार पर मृत शिक्षक एवं कर्मचारियों के आश्रितों की नियुक्ति की जानी है. चयनित आश्रितों के लिए नियुक्ति पत्र जिला प्रभारी मंत्री द्वारा वितरित किये जायेंगे. पटना जिले में आश्रितों को नियुक्ति पत्र 19 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वितरित करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

