जवाब तलब के साथ होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई, विलंब से निबटने के लिए सख्ती शुरू
भभुआ नगर. प्रत्येक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित मां मुंडेश्वरी सभागार में लगने वाले जनता दरबार में अगर जिले के कोई भी अधिकारी निर्धारित समय पर न आकर मनमाने ढंग से विलंब से पहुंचेंगे, तो ऐसे अधिकारियों को चिह्नित कर जवाब तलब किया जायेगा. साथ ही उनके एक दिन के वेतन की कटौती की जायेगी. जवाब संतोषजनक न होने पर कार्रवाई भी होगी. जनता दरबार में समय से पदाधिकारी उपस्थित हों, इसे लेकर जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने जिले के सभी कार्यालयों के पदाधिकारियों को आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि प्राय: देखा जा रहा है कि जिला जनता दरबार एवं साप्ताहिक बैठक में पदाधिकारी काफी देर से पहुंचते हैं, जिससे संबंधित परिवादों का निष्पादन करने में कठिनाई होती है. इस कारण सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया जाता है कि जिला जनता दरबार एवं साप्ताहिक बैठक के लिए निर्धारित समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें. अन्यथा, उक्त तिथि को कार्य से अनुपस्थित मानते हुए उनके एक दिन के वेतन की कटौती करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

