राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर कर्मा गांव के पास की घटना, ट्रक के उड़े परखच्चे, कड़ी मशक्कत के बाद केबिन से निकाले गये चालक व खलासी प्रतिनिधि, कुदरा. थाना क्षेत्र के कर्मा गांव के पास रविवार की अहले सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग- 19 पर मोहनिया की तरफ से कोलकाता जा रहे एक ट्रक को दूसरे ट्रक ने पीछे से से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ट्रक के खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के महाबुल मंडल के 26 वर्षीय पुत्र सुजारूदिन मंडल के रूप में हुई है. वहीं घायल पश्चिम बंगाल का आजादुल मंडल बताया जाता है. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची एनएचएआइ की पेट्रोलिंग टीम व थाने की पुलिस ने ट्रक में फंसे चालक व खलासी को कड़ी मशक्कत के बाद केबिन से बाहर निकाला. दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद खलासी को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल चालक को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया. इधर, चालक की मौत के बाद पुलिस ने शव को कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही घटना की सूचना ट्रक मालिक व मृतक के परिजन को दी गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गये और सड़क पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति हो गयी. जहां एनएचआइ की टीम ने सड़क से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाकर आवागमन को सुचारु करवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

