दुर्गावती. बुधवार को स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित सिंचाई परियोजना धड़हर पंप कैनाल का इलाके के किसानों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बटन दबाकर सफल ट्रायल किया. इस दौरान किसानों ने थाली व ताली बजाकर खुशी का इजहार प्रगट किया. एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया. मालूम हो पांच दशक बाद किसानों का यह सपना साकार हुआ है. वहीं, पंप कैनाल के सफल परीक्षण के बाद क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार सिंह ने जलसंसाधन विभाग के आइबी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुरखों के आशीर्वाद से पांच दशक पुराना सपना आज साकार हुआ है. इस योजना का सफल परीक्षण इलाके के अन्नदाताओं ने स्वयं बटन दबाकर किया है. अब यह इलाका सिंचाई के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जायेगा. साथ ही यह भी कहा कि जो लोग पंद्रह साल तक इस विभाग के मंत्री व विधायक रहे, लेकिन किसी ने भी इसकी सुधि नहीं ली. आज वे लोग आकर फोटो खिंचवा रहे हैं, जबकि किसानों को अच्छी तरह मालूम है कि किसानों का हितैषी कौन है. इस इलाके के लोग वर्षों से उपेक्षित रहे हैं. हमने जनता से किये अपने वादे को आज पूरा किया. यह योजना काफी लंबे संघर्ष के बाद पूरी हुई है. इस योजना का जल्द ही सीएम, डिप्टी सीएम व विभागीय मंत्री द्वारा उद्घाटन किया जायेगा. गौरतलब हो कि इस पंप कैनाल में 28 -28 क्यूसेक के चार विद्युत पंप लगाये गये हैं, इससे 2716 हेक्टेयर भूमि आच्छादित होगी. इस परियोजना से दुर्गावती के दक्षिणी इलाके के छह पंचायतों के दर्जनों गांवों के किसान लाभान्वित होंगे. वर्ष 2016 में कर्मनाशा नदी में धड़हर के पास पंप कैनाल स्थापित करने का मामला सदन में उठाया था, जिसके बाद 2018 में इसे प्रशासनिक स्वीकृति मिली और 2019 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस योजना का शिलान्यास किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

