मोहनिया शहर.
स्थानीय अनुमंडल में शनिवार को रक्षा बंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प दिलाया. भाइयों ने गिफ्ट देकर बहनों को खुश किया. सुबह से ही लोग बहनों के घर जाने के लिए निकल पड़े. बहनें भी भाई के घर पहुंचीं. शुभ मुहूर्त में राखी बांधने का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा. स्नान के बाद तैयार होकर भाइयों ने बहनों से कलाई पर राखी बंधवाई. राखी बांधने से पहले बहनों ने तिलक लगाया और मुंह मीठा कराया. भाइयों ने बहनों की रक्षा का वचन लिया. शहर से लेकर गांव तक राखी और मिठाई की दुकानें सजी रहीं. बच्चों में भी त्योहार को लेकर खासा उत्साह रहा. भाइयों ने बहनों की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी. भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का यह पर्व परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कई जगह डिजिटल राखी का भी चलन देखने को मिला. दूर रहने वाले भाई-बहनों ने वर्चुअल तरीके से त्योहार मनाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

