कुदरा.
थाना क्षेत्र के सलथुआ गांव से बुधवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर पिकप वैन की चोरी करते के आरोप में एक आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित सलथुआ गांव के निवासी कमलेश यादव का पुत्र चंदन यादव है. दरअसल एक माह पूर्व कुदरा परसथुआ सड़क से पिकप वैन की चोरी हुई थी. इसमें पिकअप वैन के मालिक ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस कार्यवायी करते हुए पिकअप वैन को एक कबाड़ा से बरामद किया. उक्त मामले में चंदन यादव आरोपित है. जिसे गिरफ्तार कर. उस आरोपित को मेडिकल जांच कराकर जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

