भभुआ सदर.
थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहित महिला अपने जीजा के साथ फरार हो गयी. महिला के पति ने भभुआ थाने में इसकी सूचना देते हुए एफआइआर दर्ज करायी. घटना में महिला के साथ घर में रखे एक लाख रुपये नकद और लगभग डेढ़ लाख रुपये के गहने व कपड़े भी गायब हो गये. पीड़ित ने बताया कि तीन सितंबर को जब वह इ-रिक्शा चलाकर घर लौटा, तो देखा कि एक व्यक्ति उसके घर में मौजूद था. पूछने पर पत्नी ने उक्त व्यक्ति को अपना जीजा रंजन यादव बताया, जो मोहनिया थाना क्षेत्र के कठेज गांव निवासी कमलेश यादव का पुत्र है. घटना के अनुसार, 24 सितंबर को दोपहर दो बजे जब पीड़ित मोहनिया से इ-रिक्शा चलाकर घर लौटा, तो देखा कि उसका बच्चा दरवाजे पर रो रहा है और घर खुला हुआ था. पूरे घर की तलाशी लेने पर उसने पाया कि अलमारी में रखी नकदी और गहने गायब थे. पीड़ित का मानना है कि उसकी पत्नी को उसका कथित जीजा भगा ले गया है. भभुआ थाना पुलिस ने मामले में एफआइआर दर्ज कर तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है और महिला के साथ फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

