रामगढ़. शनिवार की सुबह जोरार-ईसरी गांव के बीच स्थित दुर्गावती नदी से एक अधेड़ का शव स्थानीय पुलिस द्वारा बरामद किया गया था. कुछ घंटों में ही अज्ञात शव की पहचान पुलिस ने कर ली है. शव की पहचान नुआंव थाना क्षेत्र के महरथा गांव निवासी सुभाष यादव के रूप में की गयी है. बता दें कि मृतक सुभाष यादव पिछले पांच दिनों से घर से लापता थे. परिजनों द्वारा पिछले पांच दिनों से खोजबीन कर रहे थे. इसी बीच शनिवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र के जोरार-इसरी के बीच बह रही दुर्गावती नदी में लावारिस अवस्था में नदी से शव बरामद हुआ. शव बरामद होते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया था. करीब तीन घंटे बाद अज्ञात शव की पहचान हुई. वहीं, परिजनों द्वारा शव की पहचान करने के बाद पुलिन ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया. बता दें कि मृतक सुभाष यादव के दो पुत्र व एक पुत्री हैं. मृतक सुभाष यादव नुआंव बाजार में एक दुकान पर रहकर मजदूरी करते थे. पिछले पांच दिन पूर्व घर से मजदूरी करने के लिए नुआंव बाजार आये थे. शाम होने के बाद जब घर नहीं पहुंचे तो परिजन वह जहां मजदूरी करते थे, वहां से पूछताछ की तो उन लोगों के द्वारा बताया गया कि दवा लेने के लिए गये हैं. परंतु चार दिन बीतने के बाद भी कुछ पता नहीं चला. इसी बीच पांचवें दिन यानी शनिवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र के जोरार-इसरी गांव के समीप बह रही दुर्गावती नदी से लावारिस हालत में नदी से शव बरामद हुआ. शव मिलने की सूचना पर परिजन शव की पहचान के लिए परिजन भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे, तो देख कर शव की पहचान की. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र से दुर्गावती नदी से लावारिस हालत में एक शव बरामद हुआ था. अज्ञात शव का पहचान कर ली गयी है. शव की पहचान नुआंव थाना क्षेत्र के महरथा गांव निवासी सुभाष यादव के रूप में की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

