फोटो 3 सफाई कर्मी की मौत के बाद पोस्टमार्टम के दौरान उपस्थित ईओ एवं परिजन नहर के पानी में डूबने से नगर पर्षद के सफाईकर्मी की मौत, दो बाल-बाल बचे भभुआ सदर. भभुआ-चैनपुर सड़क पर स्थित केवां नहर में अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक सवार भभुआ नगर पर्षद के एक सफाईकर्मी की मौत हो गयी, जबकि इस हादसे में बाइक सवार उसके दो साथी बाल-बाल बच गये. मृत सफाईकर्मी भभुआ वार्ड सात निवासी मुन्ना राम का 35 वर्षीय बेटा सन्नी राम बताया जाता है. घटना के बाद मौके से पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां शव का पंचनामा कर गुरुवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया. हादसे के संबंध में मृत सन्नी राम के चाचा दुलारचंद राम ने बताया कि सन्नी अपने बेटे और एक अन्य व्यक्ति के साथ श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए बुधवार को बाइक से अपने मामा के गांव चैनपुर गया था. वहां से तीनों देर रात बाइक से वापस भभुआ लौट रहे थे. इसी क्रम में रात दो बजे के करीब चैनपुर सड़क पर केवां नहर के समीप उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गयी और बाइक सहित तीनों नहर में जा गिरे. हालांकि, इस दौरान सन्नी का बेटा और उसके साथ रहा व्यक्ति नहर से किसी तरह बाहर निकल आये, लेकिन सन्नी बाहर नहीं निकल सका और उसकी नहर के पानी में ही डूबने से मौत हो गयी. गुरुवार सुबह शव सदर अस्पताल लाये जाने के बाद मौके पर काफी संख्या में भीड़ जुट गयी. इधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. एसडीएम, इओ सहित अधिकारी पहुंचे सदर अस्पताल इधर, गुरुवार सुबह नगर पर्षद के दैनिक वेतनभोगी सफाईकर्मी की मौत होने की मिली सूचना पर भभुआ एसडीएम अमित कुमार, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय, बीडीओ सतीश कुमार, सीओ पुरुषोत्तम कुमार व नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मंटू सिंह आदि सदर अस्पताल पहुंचे, जहां एसडीएम सहित अधिकारियों ने मृतक के परिवारवालों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. इस दौरान मृतक के परिजनों को एसडीएम ने पारिवारिक लाभ के 20 हजार और कबीर अंत्येष्टि योजना का तीन हजार रुपये सौंपा. एसडीएम ने आपदा राहत से भी जल्द ही सहायता राशि दिलाने का आश्वासन परिजनों को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

