कर्मनाशा.
दुर्गावती थाना क्षेत्र के भेरिया मोड़ के पूरब तरफ सोमवार की रात करीब 9:00 बजे अनियंत्रित होकर एक बाइक उछलकर पलट गयी. घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, दुर्गावती थाना क्षेत्र के भेरिया मोड़ के पूरब तरफ सर्विस रोड पर पड़े गिट्टी से फिसल कर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी़ इसके बाद बाइक सवार घायल हो गया. इस दौरान जन सुरज पार्टी के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह अपने निजी वाहन से गुजर रहे थे. उन्होंने देखते ही तत्काल गाड़ी रोक कर घायल युवक को अपने गाड़ी में बिठाया और इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में भर्ती कराया. लेकिन चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे ट्राॅमा सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया. जिला अध्यक्ष आनंद सिंह ने बताया कि घायल युवक का नाम मिथिलेश राम है, उसके सिर में गंभीर चोट आयी है, जिसे देखते हुये चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

