भभुआ सदर.
घर में घुसकर किशोरी से छेड़खानी के मामले में रंगे हाथ धराये एक बदमाश को पुलिस ने बुधवार को मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. धराया आरोपित थाना क्षेत्र के जिगनी गांव निवासी बुचु राम का बेटा बाला राम है. इस मामले में पीड़िता के पिता ने मंगलवार को भभुआ थाने में जिगनी गांव के रहनेवाले बाला राम, नचक राम, प्रद्युम्न राम, उपेंद्र राम व सनी राम के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज कराते करायी थी़ इसमें बताया गया था कि सभी आरोपी मंगलवार को 4.10 बजे अचानक उसके घर में घुस गये़ उसकी बेटी से छेड़खानी की और विरोध करने पर मारपीट की़ इसी बीच हल्ला होने पर गांव के लोग जुट गये. इस दौरान अन्य आरोपित तो भाग निकले, लेकिन एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

