चैनपुर. थाना क्षेत्र के करजांव गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस ने पूर्व के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित करजांव गांव निवासी स्वर्गीय रूपा बिंद का पुत्र गिरधारी बिंद बताया जाता है. थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया गिरधारी बिंद काफी समय से फरार चल रहा था, जिसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. न्यायालय के निर्देश पर की गयी छापेमारी के दौरान गिरधारी बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया और मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

