भभुआ सदर. मनिहारी बाजार में मिठाई की दुकान खोले एक व्यक्ति पर उसके ही तीन भाइयों ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया और दुकान में तोड़फोड़ की. इस घटना में दुकानदार मनिहारी निवासी जनार्दन साह पिता सीत साह घायल हो गये. मामले में पीड़ित ने अपने तीन भाइयों गणेश साह, रूपचन साह और भोलू साह पिता सीत साह के खिलाफ जानलेवा हमला करने व दुकान में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुयए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने बताया है कि चार तारीख को 12 बजे वह अपनी दुकान पर था, इसी दौरान आरोपित आये और उसपर चाकू और लाठी से हमला बोल दिया. इसमें चाकू लगने से वह घायल हो गया. इसके बाद आरोपितों ने उसकी दुकान में तोड़फोड़ की और सारा मिठाई सड़क पर फेंक दिया. इसके बाद आरोपित उसके भाई दुकान से पांच हजार रुपये निकालकर चले गये. पीड़ित का कहना था कि अकेले होने की वजह से उसके भाई और उनका परिवार पहले भी दो बार उनके साथ मारपीट कर चुका है. इधर, इस मामले में थानाध्यक्ष ने एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

