स्त्री रोग, बाल रोग, सर्जरी और अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित
दुर्गावती.
विभागीय निर्देश के अनुसार बुधवार को स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संगीता सिन्हा के नेतृत्व में ””स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार”” सेवा पखवारे के अंतर्गत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में विशेष चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसमें स्त्री रोग, बाल रोग, सर्जरी, चर्म रोग, आंख, नाक- कान और अस्थि विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है. सीएचसी के प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर बुधवार को सुबह नौ बजे से शुरू होगा. प्रतिनियुक्त चिकित्सक और कर्मी शिविर में मौजूद रहेंगे और अन्य चिकित्सक अपने-अपने कार्यों में लगे रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

