दुर्गावती.
रविवार को स्थानीय मुख्यालय बाजार स्थित डाक-बंगला परिसर में लोजपा (रामविलास) कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय पासवान की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम का संचालन पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मुरारी पासवान ने किया. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गयी, जिसमें निर्णय लिया गया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के दिशा-निर्देश पर सभी कार्यकर्ता एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में पुरजोर तरीके से प्रचार- प्रसार करेंगे और एनडीए प्रत्याशी की जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे. मौके पर कार्यकर्ताओं में शामिल मिथिलेश पासवान, सोनू पासवान, राजेश कुमार राम, शिव प्रसाद पासवान सहित कई अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

