कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के मसौढ़ा गांव में पुलिस ने गुरुवार की रात छापेमारी कर 35 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाज नीतीश कुमार पिता स्वर्गीय राम बलि राजभर दुर्गावती थाना क्षेत्र के मसौढा गांव का निवासी बताया गया है. दरअसल, दुर्गावती पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मसौढ़ा गांव में एक व्यक्ति शराब की बिक्री कर रहा है, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मसौढ़ा गांव में नीतीश कुमार के यहां छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 35 बोतल देशी शराब बरामद करते हुए धंधेबाज नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस द्वारा बरामद शराब को जब्त कर गिरफ्तार धंधेबाज को मेडिकल चेकअप के बाद संबंधित धाराओं में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

