15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वॉलीबॉल के फाइनल में एसबी कॉलेज आरा ने महाराजा कॉलेज को 3-2 से हराया

KAIMUR NEWS. शनिवार को ग्राम भारती महाविद्यालय के प्रांगण में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय वॉलीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में महाराजा कॉलेज आरा ने एसबी कॉलेज आरा को 3-2 से हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया है.

दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में 11 टीम हुई शामिल

रामगढ़.

शनिवार को ग्राम भारती महाविद्यालय के प्रांगण में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय वॉलीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में महाराजा कॉलेज आरा ने एसबी कॉलेज आरा को 3-2 से हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया है. तीन सेट में चलने वाले इस रोमांचक मुकाबले के पहले सेट में महाराजा कॉलेज ने 25-22 से बढ़त बनायी, दूसरे सेट में एसबी कॉलेज आरा ने खेल में शानदार वापसी करते हुए 25-20 की बढ़त बनाकर सेट बराबरी पर ला दिया. जबकि तीसरे व अंतिम सेट में भी एसबी कॉलेज आरा ने 25-17 से खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत का ताज अपने नाम किया. विजेता व उप विजेता दोनों टीम के कप्तान को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के कुल सचिव प्रोफेसर राम कृष्ण ठाकुर व जीबी कॉलेज के प्राचार्य विनोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा मुझे पहली बार मां मुंडेश्वरी के आंगन में आने का मौका मिला. खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग होता है, आज पढ़ाई के साथ कई लोगों ने खेल की अलग- अलग दुनिया में भी रुपये के साथ नाम व सम्मान पाया है. दोनों टीम के खिलाड़ियों ने मैदान पर बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया, जीत- हार तो लगी रहती है, आप सभी लोग मन लगाकर खेलें. कामयाबी एक दिन आप लोगों के कदम चूमेगी.

मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब महाराजा कॉलेज आरा के रोहित कुमार को मिला

इससे पहले दो दिनों से चलने वाली प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच में एसबी कॉलेज आरा ने ग्रामभारती महाविद्यालय रामगढ़ को तीन सेट के खेले गये मैच में 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में महाराजा कॉलेज आरा अवधूत भगवान राम कॉलेज सासाराम को 2-0 से हराकर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया था. मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब महाराजा कॉलेज आरा के रोहित कुमार को दिया गया.

प्रतियोगिता में शामिल हुईं 11 टीमें

इस प्रतियोगिता में कुल 11 टीम ने हिस्सा लिया. जिसमें जगजीवन कॉलेज आरा, महाराजा कॉलेज आरा, डीके कॉलेज डुमरांव, एचडी जैन कॉलेज आरा, एसबीपी कॉलेज आरा, एसडी कॉलेज आरा, ग्राम भारती महाविद्यालय रामगढ़, शेरशाह महाविद्यालय सासाराम, सरदार वल्लभभाई पटेल भभुआ, अवधूत भगवान राम कॉलेज सासाराम, श्री शंकर कालेज सासाराम, श्री त्रिदंडी कॉलेज शाहपुर की टीम शामिल थी. वैसे वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के 19 अंगीभूत व 52 एफिलिएटेड कुल 71 महाविद्यालय शामिल है.

प्रतियोगिता को सफल बनाने में इनका रहा विशेष योगदान

प्रतियोगिता के आयोजन समिति में शामिल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह ने इस पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता की. साथ ही उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार चौधरी, सचिव डॉ विकास सिंह, संयुक्त सचिव डॉ अमरेंद्र कुमार आर्य एवं पीटीआइ की कमान धनंजय कुमार सिंह के जिम्मे रही. मैच का आंखों देखा हाल यमुना सिंह राठौर, डॉक्टर आमोद प्रकाश चतुर्वेदी, डॉ आशीष कुमार पांडेय ने सुनाया. वहीं निर्णायक की भूमिका में कौशल कुमार सिंह, दुर्ग दीप कुमार नाग, कुलदीप सिंह लाइंस मैन अश्वनी कुमार सिंह, सुभाष प्रसाद विद्याभूषण सिंह व मिथिलेश पांडेय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel