भभुआ सदर. नेहरू युवा केंद्र कैमूर के तत्वावधान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का डीएवी स्कूल के खेल मैदान में पुरस्कार वितरण के साथ समापन किया गया. रविवार को अंतिम दिन बैडमिंटन पुरुष में प्रथम स्थान रामगढ़ के दीपक कुमार ने प्राप्त किया. द्वितीय स्थान मोहनिया के आनंद कुमार ने प्राप्त किया. आज अंतिम दिन फुटबॉल फाइनल मैच क्लस्टर भभुआ अंतर्गत सबार तथा क्लस्टर मोहनिया अंतर्गत मोहनिया की टीम के बीच खेला गया, जिसमें सबार की टीम 1-0 से विजयी रही. यह जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एक मार्च से शुरू की गयी, जिसमें क्लस्टर भभुआ, चैनपुर, मोहनिया तथा रामगढ़ के विजेता प्रतिभागी भाग लिये थे. इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया द्वारा सभी युवाओं को खेलकूद के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही विजेता तथा उपविजेता प्रतिभागियों काे पुरस्कार दिया गया. जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया द्वारा बताया गया कि इस वर्ष जिला स्तर के विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर पर भी खेलने जायेंगे. इस जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में क्लस्टर स्तर पर कराये गये चार क्लस्टर के फुटबॉल में पुरुष, कबड्डी में महिला, 400 रिले दौड़ में (महिला/पुरुष) तथा बैडमिंटन (महिला/पुरुष) खिलाड़ियों ने भाग लिया है. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अभय द्विवेदी कार्यकारिणी सदस्य विद्यार्थी परिषद उपस्थित थे. कार्यक्रम में जीशान मार्शल (कोच), ओमप्रकाश राम (कोच), अजीत कुमार (कोच) अभय कुमार (पचिलिखी क्लब सदस्य) आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है