भभुआ सदर. हिंदू नववर्ष पर रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा शहर में प्रतिपदा उत्सव मनाया गया. इस दौरान नगरपालिका मैदान में बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भगवती सिंह मेमोरियल कॉलेज चांद के चेयरमैन इंजीनियर धीरज कुमार सिंह उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में बौद्धिक प्रांत प्रचारक उमेश रंजन ने हिंदू नववर्ष प्रतिपदा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सृष्टिकाल के आरंभ से ही हिंदू नववर्ष उत्सव मनाया जा रहा है. प्रकृति हमें बताती है सब कुछ नया है. पेड़ भी पुराने पत्ते को त्याग कर नव पल्लव नव अंकुर के साथ पुष्पित पल्लवित होता है. हमारे ऋषि मुनियों ने वैदिक रीति-रिवाज व वैज्ञानिक अनुसंधान में सत्य का अन्वेषण किया, जिसे आज नासा भी सही मान रहे है. उन्होंने कहा प्रकृति ही धरा है, पृथ्वी हमारी माता है. आज ही के दिन ब्रह्म द्वारा सृष्टि की रचना की गयी, जिसके कारण आज के दिन नवरात्र और नववर्ष की शुरुआत होती है. वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक परम पूज्य डॉ केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म भी आज के दिन हुआ. साथ ही राम राज्याभिषेक होने के कारण आज का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है. उन्होंने कहा हमारा पंचांग ग्रह उपग्रह सौर चंद्र ब्रह्मांड व खगोलिय घटना पर आधारित कालगणना है, जो अकाट्य व सत्य सनातन है. लेकिन हजारों साल की गुलामी के काल खंड में हमारे पंचांग के साथ छेड़छाड़ कर नयी पद्धति अंग्रेजी कैलेंडर को थोपा गया, जो बहुत ही त्रुटिपूर्ण है. ऐसे में हमारी अत्यंत प्राचीन परंपरा अनुसार हिंदू नववर्ष को मानना आवश्यक है. आरएसएस के जिला प्रचार प्रमुख विनोद कश्यप ने बताया कि रविवार को नववर्ष प्रतिपदा के अवसर पर पथ संचलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस दौरान शहर के एकता चौक पर भारतमाता व स्वयंसेवकों पर लोगों द्वारा पुष्पवर्षा की गयी. कार्यक्रम के अंत में आद्य सरसंघचालक प्रणाम व भगवाध्वज की मान वंदना के साथ शारीरिक व बौद्धिक कार्यक्रम प्रार्थना के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम के दौरान धीरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, बैजनाथ तिवारी, राजन पांडेय, वीरेंद्र तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, सोनू खरवार, संतोष, अमित ट्विंकल सहित अनेक स्वयंसेवक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

