12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन चेकिंग के दौरान वैध कागजात नहीं दिखाने पर 3.71 लाख रुपये जब्त

विधानसभा चुनाव को लेकर शहर के सीमा क्षेत्रों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है.

भभुआ सदर. विधानसभा चुनाव को लेकर शहर के सीमा क्षेत्रों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है. नगर थाने की पुलिस ने सीवों मेले के समीप वाहन चेकिंग के दौरान बाइक से जा रहे तीन लोगों से 3.71 लाख रुपये बरामद किया है, साथ ही उन रुपयों का कोई वैध कागजात नहीं दिखाने पर उन्हें जब्त कर लिया गया है. नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर शहरी सीमा क्षेत्रों पर बैरियर लगाकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में 12 अक्तूबर को सीवों मेला के समीप वाहन जांच के दौरान परसिया गांव निवासी विजय कुमार की बाइक के डिक्की से 82930 रुपये बरामद किये गये. वहीं, शहर के वार्ड 18 कैलाशपुरी कॉलोनी निवासी नागेंद्र प्रसाद की बाइक की डिक्की से 88130 रुपये बरामद किये गये. वहीं, 13 अक्तूबर को भी सीवों मेला के समीप वाहन चेकिंग में थाना क्षेत्र के बहुअन गांव निवासी शत्रुघ्न तिवारी की बाइक की डिक्की से दो लाख रुपये बरामद किये गये हैं. बरामद रुपयों के संबंध में इन लोगों ने कोई वैध कागजात नहीं दिखाये, जिसके चलते बरामद रुपयों को फिलहाल जब्त कर लिया गया है और इसकी जांच करने के लिए रुपयों को जिले में बने स्टेटिक सर्विलांस टीम को भेज दिया गया है. जिनसे रुपये बरामद हुए हैं, उन सभी से भी वैध कागजात की मांग की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 50 हजार से अधिक नकद राशि ले जाने पर उसके स्रोत व उपयोगिता संबंधित दस्तावेज देने होंगे. उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि 50 हजार से अधिक रुपये साथ लेकर चलने पर सही प्रूफ को भी पास में रखें, ताकि जांच के दौरान उन्हें कोई परेशानी नहीं हो. ….सीवों मेले के समीप बाइक से जा रहे तीन लोगों से 3.71 लाख रुपये बरामद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel