कुदरा. नगर पंचायत स्थित उच्च विद्यालय जहानाबाद में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के सभी मध्य, माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा पदाधिकारी मुकेश मणि ने किया. संचालन राजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया. इधर, विभिन्न विद्यालयों से आये छात्रों के विज्ञान प्रदर्शनी वर्ग छह से आठ में मध्य विद्यालय जहानाबाद के छात्र रोशन कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. वर्ग 9 से 10 में उच्च माध्यमिक विद्यालय भदौला के छात्र पीयूष कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. क्विज प्रतियोगिता में 6 से 8 वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय घटाव की छात्रा परी शर्मा को प्रथम, मध्य विद्यालय केवड़ी की छात्रा डोली कुमारी को द्वितीय तथा मध्य विद्यालय भदौला के छात्र अभिषेक कुमार को तृतीय स्थान मिला. वर्ग 9 से 10 में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भदौला के छात्र सूरज कुमार को प्रथम, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हरदासपुर के छात्र अनीष कुमार को द्वितीय तथा प्लस टू उच्च विद्यालय सिसवार के छात्र आशीष कुमार शर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. लेखापाल राकेश कुमार, ब्रजेश कुमार, संयुक्ता सिंह आदि निर्णायक की भूमिका में रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

