चैनपुर. भाई-बहन के प्यार और संकल्प का त्योहार रक्षा बंधन शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाया गया. सुबह शुभ मुहूर्त में राखी बांधने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा. चैनपुर, हाटा समेत क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी. बहनों ने थाल सजाकर मिठाई. राखी, रोड़ी-चंदन के साथ तैयारी पूरी कर ली थी. किसी ने सुबह तो किसी ने शाम को भाई की कलाई में राखी बांधकर मुंह मीठा कराया. भाइयों ने भी नकदी व उपहार देने के साथ रक्षा और मदद का संकल्प लिया. कई घरों में राखी कुरियर और डाक से भी पहुंची. घरों में स्वादिष्ट पकवान बनाये गये और दिन भर लजीज व्यंजनों का दौर चला. मिठाई व राखी की दुकानों पर भीड़ नजर आयी. बाजार गुलजार रहे तो सड़कों पर कभी-कभी जाम भी लगा. हालांकि जाम अधिक देर तक नहीं रहा. रक्षा बंधन को लेकर बच्चों में खासा उत्साह रहा. बच्चे जल्दी से राखी बंधवाकर मिठाई खाना चाहते थे. बहनों ने शुभ मुहूर्त में राखी बांधकर उन्हें मिठाई खिलायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

