17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1742 करोड़ की लागत से बने मोहनिया-आरा फोरलेन सड़क पर उभरे गड्डे

मोहनिया से आरा होकर पटना को जाने वाली एनएच-30 सड़क पर अब जगह-जगह गड्ढे उभरने लगे हैं

मोहनिया शहर. जिले की लाइफलाइन कही जाने वाली मोहनिया से आरा होकर पटना को जाने वाली एनएच-30 सड़क पर अब जगह-जगह गड्ढे उभरने लगे हैं, जिसके कारण कभी बिना ब्रेक लगाये चलने वाले वाहनों को कदम-कदम पर ब्रेक लगने पड़ रहे हैं. मोहनिया से आरा तक चकाचक बनी सड़क से पहले लोग फर्राटे भरते हुए निकलते थे, लेकिन अब सड़क जगह-जगह टूटने लगी है, जिससे घटना दुर्घटना की भी आशंका बढ़ गयी है. मालूम हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर मोहनिया से आरा तक बनी 116 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क पहली ही बरसात में जगह-जगह से टूट कर उखड़ने लगी है. करोड़ों रुपये खर्च कर बनायी गयी यह सड़क आम जनता के साथ जनप्रतिनिधियों के लिए जीवनरेखा मानी जाती है, लेकिन इसकी स्थिति कुछ ही महीनों में जर्जर हो चुकी है. सड़क कई जगहों पर धंस गयी है, जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं और बारिश के दौरान उन गड्ढों में पानी भरने से हादसे की आशंका लगातार बनी रहती है. खास बात यह है कि मंत्री, विधायक और अन्य माननीय प्रतिनिधि भी इसी मार्ग से पटना तक आवाजाही करते हैं, बावजूद इसके सड़क की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया. लोगों ने निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. दो फेज में 116 किलोमीटर सड़क का हुआ निर्माण कैमूर जिले के लिए लाइफलाइन कहे जाने वाली एनएच 30 सड़क का निर्माण 1742 करोड़ में किया गया था. इस सड़क का निर्माण दो फेज में कराया गया था. पहले फेज में आरा से पररिया तक 55 किलोमीटर सड़क का निर्माण 886 करोड़ रुपये की लागत से हुआ. दूसरे फेज में पररिया से मोहनिया तक 61 किलोमीटर फोरलेन सड़क 856 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गयी. इस प्रकार 1742 करोड़ रुपये इस परियोजना पर खर्च हुए हैं. जबकि अभी तक तो सड़क निर्माण के बाद कई जगह बने टोल टैक्स वसूली भी शुरू भी नहीं की गयी है, केवल ऑफिस बना कर छोड़ दिया गया है, लेकिन टैक्स वसूली से पहले ही सड़क जगह-जगह टूटने लग गयी है. # सड़क निर्माण की गुणवत्ता कमजोर मोहनिया से आरा होते हुए पटना को जाने वाली एनएच 30 सड़क पर पटना मोड़ के पास बने रेलवे ओवरब्रिज जर्जर होने से बंद था, लेकिन अब मरम्मत के बाद जैसे ही परिचालन के लिए खोला गया, तो सड़क जगह-जगह जर्जर होने लग गयी. साफ शब्दों में कहा जा सकता है की करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. लोगों का कहना है कि करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद सड़क की गुणवत्ता इतनी कमजोर है कि इसका आम जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा, बरसात के मौसम में इन गड्ढों में पानी भरने से हादसे की आशंका काफी बढ़ गयी है. …….पहली ही बरसात में जगह-जगह उखड़ने लगी सड़क, हादसे की आशंका कुछ ही समय में सड़क खराब होने से लोगों में नाराजगी, जांच की मांग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel