कर्मनाशा. दुर्गावती रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक व्यक्ति का पैर फिसल गया, जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति यूपी वाराणसी के भेलूपुर चौकी गांव निवासी इरफान आलम का 35 वर्षीय पुत्र इम्तियाज आलम बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, इम्तियाज आलम वाराणसी से ट्रेन पकड़ कर सासाराम किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे. दुर्गावती रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी, तो वे प्लेटफाॅर्म पर पानी लेने के लिए आये, तभी ट्रेन पर चढ़ने के दौरान इम्तियाज का पैर अचानक तरह फिसल गया. इससे वह गिरकर घायल हो गये. आनन-फानन में उन्हें दुर्गावती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया, जहां भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

