16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन

बिहार हमारा अभियान के तहत शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

रामपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत के सभी विद्यालयों में शनिवार को हर बच्चा अब होगा स्कूल का हिस्सा थीम तथा निपुण बनेगा बिहार हमारा अभियान के तहत शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी के माध्यम से एचएम व शिक्षकों ने अभिभावकों को बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के प्रति जागरूक करते हुए बच्चों के वर्ग सापेक्ष दक्षताओं की प्रगति पर चर्चा की. कहा गया कि अभिभावकों की सक्रिय सहभागिता के माध्यम से समावेशी शिक्षा को बढ़ावा दे बच्चों के सीखने की क्षमता को मजबूत किया जा सकता है. संगोष्ठी में शिक्षक ने अभिभावकों को बच्चों के शैक्षणिक उपलब्धियों से अवगत कराया. साथ ही उनसे आग्रह किया गया कि वे बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें और घर पर पढ़ाई में सहायता करें. शिक्षकों का कहना है कि हर बच्चे की सीखने की अपनी गति होती है, इसलिए बच्चों की आपस में तुलना न करें. शिक्षकों ने संदेश दिया कि बच्चों को छोटी-छोटी गलतियों पर डांटने-फटकारने के बजाय प्रोत्साहित करें. बच्चों का टीवी और मोबाइल उपयोग सीमित करें तथा उन्हें किताबों और पत्रिकाओं से जोड़ें. संगोष्ठी में बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता को लेकर भी अभिभावकों से चर्चा की गयी. साथ ही अभिभावकों को सलाह दी गयी कि वे बच्चों को भोजन कराकर ही विद्यालय भेजें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel