मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के कटराकलां गांव में एक विवाहिता के साथ दहेज के लिए शुक्रवार को मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. विवाहिता के पिता द्वारा पति सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतक विवाहिता कटराकलां गांव निवासी अनिल साह की पत्नी पिंकी कुमारी बतायी जाती है. थाने में आवेदन विवाहिता के पिता रोहतास जिला के करहगर थाना स्थित शिवन गांव निवासी नंद लाल साह का पुत्र लल्लू साह द्वारा दिया गया है. इसमें कहा गया है कि मैं अपनी बेटी पिंकी कुमारी का विवाह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार वर्ष 2022 में मोहनिया के कटराकलां गांव निवासी स्वर्गीय कन्हैया साह के पुत्र अनिल साह के साथ किया था. अपनी बेटी की शादी में दहेज के रूप में नकद चार लाख के साथ लाखों के आभूषण, पलंग व बाइक दिये थे. लेकिन एक साल के बाद फिर से दहेज के रूप में 3 लाख रुपये मांग रहे थे. पूरी बात मेरी लड़की फोन पर बता रही थी. दहेज नहीं देने पर मारा पीटा जा रहा था. इस मामले में कचहरी सरपंच को बुलाकर कई बार समझौता भी हुआ. समझौता होने के वाबजूद ये लोग लगातार प्रताड़ित करते रहे. इसी दौरान पति, सास सहित परिवार के अन्य लोग मिलकर मारपीट की, जिसमें घायल अवस्था में इलाज भी नहीं कराया. जब मिलने के लिए मेरा बेटा गया तो पूरे मामले की जानकारी हुई. इलाज कराने अस्पताल ले गये, लेकिन डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया. उसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया आवेदन मिला है, जांच कर करवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

