भभुआ शहर.
चार दिवसीय चलने वाली मां मुंडेश्वरी कला महोत्सव के आयोजन की शुरुआत शुक्रवार को भभुआ स्थित रिक्रिएशन क्लब में की गयी. इस महोत्सव का उद्घाटन मंत्री संतोष सिंह ने फीता काटकर किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में भभुआ विधायक भरत बिंद, जितेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे. मंत्री संतोष सिंह ने कला को समाज की चेतना का आधार बताते हुए कलाकारों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यक्रम में चित्रकला, मूर्तिकला, लोककला, आधुनिक अभिव्यक्तियों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की प्रदर्शनी लगायी गयी है, कार्यक्रम के पहले दिन विभिन्न कार्यक्रमों की सूची व समय सारणी से संबंधित कैटलॉग का सफल विमोचन भी किया गया, मालूम हो यह कार्यक्रम चार दिनों तक चलेगा, जहां आज शनिवार को कक्षा 6 से 9 तक के बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

