20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतगणना को लेकर मोहनिया-रामगढ़ पथ रहेगा बंद

मोनिया बाजार समिति में मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

मोनिया बाजार समिति में मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी डाक मतपत्रों की गिनती से शुरू होगी मतगणना मतगणना स्थल पर तीन चरणों में जांच के बाद मिलेगा प्रवेश मोहनिया शहर. शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए मतदान के बाद आज यानी शुक्रवार को मोनिया बाजार समिति में मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी. सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी. मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल बनाये गये हैं. मतगणना की शुरुआत डाक मतपत्रों की गिनती से होगी, जिसके बाद इवीएम मतों की गिनती शुरू की जायेगी. प्रत्येक राउंड की गिनती पूरी होने के बाद परिणामों की घोषणा की जायेगी. सभी आधिकारिक आंकड़े निर्वाचन आयोग पोर्टल और जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सार्वजनिक किये जायेंगे. पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किये हैं. मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए तीन चरणों की जांच प्रक्रिया तय की गयी है पहले चरण में पुलिस बल, दूसरे में मजिस्ट्रेट और तीसरे चरण में सीसीटीवी निगरानी के तहत जांच की जायेगी. परिसर में सीसीटीवी कैमरे, बैरियर, मेटल डिटेक्टर और पास सिस्टम के जरिये प्रवेश को नियंत्रित किया गया है. केवल अधिकृत व पासधारी कर्मियों को ही परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी. इस बीच मतगणना के मद्देनजर प्रशासन ने मोहनिया-रामगढ़ पथ को शुक्रवार सुबह छह बजे से पूर्ण रूप से बंद कर दिया है. यह मार्ग मतगणना समाप्त होने तक बंद रहेगा. आम जनता की सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. प्रशासन के निर्देशानुसार रामगढ़ से आने वाले वाहन दसौती नहर से डायवर्ट होकर एनएच-30 के रास्ते मोहनिया आयेंगे. मोहनिया से रामगढ़ जाने वाले वाहन एनएच-30 से पिपरा नहर होकर रामगढ़ रोड की ओर भेजे जायेंगे. बाजार समिति परिसर के आसपास भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को मतगणना स्थल के नजदीक जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से उक्त मार्गों पर न जाएं और यातायात व्यवस्था में सहयोग करें. गौरतलब है कि इस बार मोहनिया विधानसभा क्षेत्र में 2,77,850 मतदाता थे, जिनमें 1,46,760 पुरुष, 1,30,076 महिलाएं, 1 तृतीय लिंग मतदाता और 713 सर्विस वोटर शामिल थे. क्षेत्र में 354 मतदान केंद्र बनाये गये थे, जहां मतदाताओं ने शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस बार चुनाव मैदान में 12 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें एनडीए, महागठबंधन, जनसुराज पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं. सभी उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, परंतु आज इवीएम से खुलने वाले नतीजे ही तय करेंगे कि जनता ने किसे अपना जनप्रतिनिधि चुना है. मतदाताओं की चुप्पी के कारण यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि जनता का झुकाव किस ओर रहा है. शुक्रवार का दिन केवल प्रत्याशियों के लिए नहीं, बल्कि पूरे मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्णायक साबित होगा. आज के परिणाम से न सिर्फ उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा, बल्कि यह भी स्पष्ट हो जायेगा कि जनता ने इस बार परिवर्तन की दिशा किस ओर तय की है. सभी की निगाहें अब मोहनिया बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर टिकी हैं. इधर, इस संबंध में एसडीएम अनिरुद्ध पांडेय ने बताया कि मतगणना को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. शुक्रवार सुबह छह बजे से रामगढ़-मोहनिया पथ को बंद कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel