भभुआ ग्रामीण. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, चौरसिया (कैमूर) में मॉडल यूथ ग्रामसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत मुख्य अतिथि बम्हौर खास के मुखिया अवधेश नारायण, सरपंच शिव दुलार तथा बम्हौर खास के पंचायत सचिव, जेएनवी के प्राचार्य मनार्जन चौधरी व उप प्राचार्य प्रेम सुंदर तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप जला कर किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य ने बताया कि मॉडल यूथ ग्राम सभा भारत सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य युवाओं को ग्रामीण स्तर पर लोकतंत्र का अनुभव प्रदान करना है. इसमें छात्र ग्राम सभा की बैठकों का अनुकरण करते हैं कि किस तरह हमारी पंचायत जन भागीदारी के साथ अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र के लिए विकास की योजनाएं तैयार करती है. छात्रों के बीच इस तरह के प्रयास से निश्चित ही गांवों में समावेशी विकास का मॉडल तैयार करने में यही छात्र आगे चलकर सहायक बनेेंगे. सरकार द्वारा देश की सभी पंचायतों में सबकी योजना सबका विकास अभियान शुरू किया गया है, ताकि जमीन स्तर पर वास्तविक विकास हो सके. विद्यालय में शिक्षिका नंदिता सरकार के नेतृत्व में बच्चों की प्रस्तुति शानदार रही. छात्र-छात्राएं, मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, ग्राम सचिव, डेटा ऑपरेटर और ग्रामीण ने अपनी अपनी भूमिका बखूबी निभायी. छात्र छात्राओं व शिक्षको में इसे लेकर विशेष उत्साह देखा गया. इस कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

